मुखपृष्ठ

हमारे बारे में सामान्य निर्देश सम्पादकीय परिषद् शोध क्षेत्र




“National Journal of Hindi & Sanskrit Research” में हम हिंदी और संस्कृत साहित्य के शोधार्थियों और अध्येताओं के शोध-पत्र आमंत्रित करतें हैं. इस शोध-पत्रिका में हम उत्कृष्ट शोध-पत्रों को ही वरीयता देतें हैं. शोध-पत्र लिखते समय संदर्भों का स्पष्ट उल्लेख करें. पुस्तक का संदर्भ, पत्र-पत्रिका का सन्दर्भ, प्रकाशन वर्ष एवं संस्करण का अंकित होना अनिवार्य है. शोध-पत्र पूर्ण रूप से मौलिक होना चाहिए, जिसका घोषणा-पत्र संलग्न होना चाहिए अन्यथा पत्र पर कोई गौर नहीं किया जायेगा. प्रकाशन से पहले हर शोध पत्र की गुणवत्ता और मौलिकता हमारे अति अर्हता प्राप्त सम्पादकीय परिषद् द्वारा किया जाता है. किसी भी शोध पत्र का प्रकाशित होना या ना हो पाना परिषद् के सदस्यों के निर्णय के ऊपर आधारित और सर्व मान्य होगा. इस से सम्बंधित किसी भी आपत्ति पर कोई पुनर्विचार नहीं किया जाएगा. Sanskrit Studies Jyotiśh Shāstra Ancient Indian Sciences Pauranic Literatures Vedic Studies Prakrit and Pali Literature Navya Nyaya Language Buddhist and Jain literature Indian Philosophy